सीधी देशबन्धु. मझौली थाना अंतर्गत परसिली गांव का एक मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें युवक को बेरहमी के साथ पीटा गया है। जिसका वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। यह सभी दबंग आदिवासी समाज से हैं। घटना की वजह क्या है यह तो जांच के बाद सामने आएगा। लेकिन मारपीट की जो वारदातें सामने आई हैं वह दिल दहलाने वाली मानी जा सकती है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मझौली थाना अंतर्गत चमराडोल बैरियर तिराहे में गन्ना जूस की दुकान चलाने वाले एक युवक पर दबंग हमलावरों ने जानलेवा हमला करते हुए काफी बेरहमी से मारपीट की। हो-हल्ला मचने पर गांव के अन्य लोगों के मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करने पर किसी तरह युवक की जान बची और उसे मझौली अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में घायल शुभम तिवारी पिता स्व. सुरेशचंद्र तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी परसिली बताया कि बोड्डिहा निवासी दो लोग मेरी दुकान में जूस पीने के लिए आए और बिना पैसा दिए जा रहे थे। पैसे की मांग करने पर गाली-गलौच शुरू कर दिए।
बात आगे बढ़ी तो और कई लोग मौके पर आकर मारपीट शुरू कर दिए। काफी बेरहमी के साथ उसे पीटा गया। जिससे उसके पीठ में काफी चोंटे आई हैं और शरीर के अन्य अंगों में भी जख्म हो गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसारे शुभम तिवारी के ऊपर रोशन सिंह गोंड़, अखिलेश सिंह गोंड, गोलू सिंह, गोंड़, बुद्धसेन सिंह गोंड़ की अगुवाई में कई लोगों ने हमला किया। कुछ लोगों ने धारदार हथियार से भी हमला किया। घटना करीब 5 मिनट तक चली और सभी फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से घायल शुभम परिवार का पूरा परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है। उधर मझौली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों पर आपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना जारी है। काउंटर केस का मामला आदिवासी शहडोल जिले के हैं। जिन्होने मारपीट की वारदातें किए हैं। जिस पंडित के खिलाफ मारपीट की वारदातें हुई उसके खिलाफ भी शहडोल में एफआईआर दर्ज था। ऐसे में काउंटर केश का मामला है। दोनो पक्षों द्वारा आपसी विवाद को लेकर मारपीट किया गया।
मामले को लेकर जो उचित होगा उसपर हम कार्यवाही करेंगे।
रवीन्द्र वर्मा
पुलिस अधीक्षक सीधी