कटनी, देशबन्धु.कटनी जिले की आबकारी विभाग की टीम ने 80 हजार रुपए की अवैध शराब और लाहन जब्त की है। जिला आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी दल ने बड़वारा वृत्त के विभिन्न गांवों में छापेमारी की। टीम ने करौदी खुर्द, सलैया सिहोरा, बिचपुरा और करचुलिहा में दबिश दी। कार्रवाई में 12 केन बीयर, 10 पाव विदेशी मदिरा, 1 बोतल विदेशी मदिरा और 18 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। इसके अलावा 27 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 700 किलोग्राम महुआ लाहन भी जब्त की गई। महुआ लाहन का सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क और च के तहत 6 प्रकरण दर्ज किए।