कटनी, देशबन्धु. लोग शिक्षा के मंदिरों में अपने बच्चों को बेहतर भविष्य की उम्मीद से भेजते हैं और उन्हें जब पता चलता है कि स्कूल में टीचर भांग पार्टी कर रहे हैं तो पैरेंट्स का मन आहत हो जाता है। ऐसा ही एक मामला जेपीवी डीएवी स्कूल कटनी का सामने आया है। वायरल हुए एक वीडियो में टीचर्स की छवि को धूमिल करने वाली तस्वीरें भी कैद हुई हैं। यह वीडियो कटनी के पुरैनी स्थित प्रतिष्ठित जेपीवी डीएवी स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में स्कूल परिसर के अंदर भांग की घुटाई की तस्वीरें कैद हैं।
वीडियो में यह भी पता चल रहा है कि स्कूल के अंदर किस तरह से मौजूद स्टाफ भांग पार्टी का आनंद ले रहा है। घटना से जुड़े सूत्र बताते हैं कि स्कूल के अंदर भांग पार्टी का आयोजन होली के पूर्व 11 मार्च को जेपीवी डीएवी स्कूल के प्राचार्य के द्वारा किया गया था। इसमें स्कूल का पूरा स्टाफ एवं कुछ बच्चों के मौजूद रहने की भी बात सामने आई है।
ग्रुप में वायरल हुआ वीडियो
पता चला है कि भांग पार्टी से जुड़ा वीडियो जेपीवी डीएवी स्कूल के स्टाफ ग्रुप प में सबसे पहले वायरल हुआ, उसके बाद कई शिक्षकों ने इसे अपने स्टेटस पर लगाया और अब तो यह वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन चुका है।
असलियत उजागर हो रही
वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि जेपीवी डीएवी स्कूल प्राचार्य और अन्य स्टाफ की मानसिकता क्या गुरु की एक स्वच्छ छवि की परिचायक है या फिर उनका चरित्र कुछ और ही बयां कर रहा है।
कई सवाल भी उठने लगे
वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या बच्चों के भविष्य के लिए उचित है, क्या यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे एक बेहतर माहौल में शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं। इस घटनाक्रम के बाद यह सवाल हर किसी के मन में उठना लाजिमी है।