कटनी, देशबन्धु. बे मौसम जारी तेज बारिश के बीच कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को गुरुवार को विलायतकला में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता के साथ धैर्यपूर्वक सुनां। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा सहित अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद रहे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री यादव यहां विलायतकला के ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर के प्रांगण में लगे टेंट के नीचे, ग्रामीणों के बीच बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। रुक -रुक कर यहां हो रही रिम-झिम बारिश के बीच कलेक्टर श्री यादव ने ग्रामीणों से कहा कि वे यहां मौजूद सभी लोगों से मिलेंगे, चिंता न करें, मैं यहां आप सभी से मिलने और समस्याएं जानने ही आया हूं। कलेक्टर श्री यादव विलायत कला में आयोजित जनसुनवाई सह लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान 130 आवेदकों की शिकायतों और समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में परसेल निवासी काशीराम महोबिया नें कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि विगत चार वर्षो से उनके यहां लगे विद्युत मीटर का देयक नहीं दिया गया, अचानक 20 हजार से अधिक राशि का देयक दिये जानें के कारण उक्त राशि जमा करनें में काशीराम नें असमर्थता जताई इस पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा विद्युत विभाग के सब इंजीनियर को आवेदन सौपते हुए विद्युत देयक में समय-सीमा में सुधार कराते हुए किश्तों में देयक राशि जमा करानें जानकारी से अवगत करानें के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम पंचायत भुड़सा निवसी संजय सिंह एवं अन्य की विद्युत संबंधी एक अन्य शिकायत में विद्युत तार एवं खंभा सुधार करानें के निर्देश भी विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए।
लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में ग्राम खरहटा निवासी सुरेन्द्र बर्मन पिता राजेन्द्र बर्मन द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु आवेदन दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदक का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सुरेन्द्र का दिव्यांग प्रमाण पत्र पात्रता के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए गए। वहीं विलायतकला निवासी कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी प्रिया की दिव्यांगता को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम कटनी को सीएसआर मद से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान कराने के निर्देश दिए।
तहसील बड़वारा कैलाश प्रसाद पिता भूपत महोबिया द्वारा कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व मे भी कई बार पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन भरे जाने के बाद भी अभी तक योजना का लाभ नहीं मिलनें की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा तहसीलदार बड़वारा एवं अधीक्षक भू- अभिलेख को आवेदन पर कार्यवाही करते हुए भूपत को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलानें के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई सह लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान कृषकों को राहत उपलब्ध कराने, करेंट से मृत्यु होनें के पश्चात आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, अतिक्रमण, कृषि ट्रांसफार्मर की स्वीकृति प्रदान करनें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों पर कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।