जबलपुर, देशबन्धु. सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता जी की असीम कृपा से संत निरंकारी चेरिटेबिल फाउंडेशन के अंतर्गत रविवार को प्रोजेक्ट अमृत के तृतीय चरण स्वच्छ जल स्वच्छ मन का आयोजन किया गया।
इस परियोजना का उद्धेश्य जल संरक्षण स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके।
संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 से संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया था इस दिव्य पहल का उद्धेश्य केवल जल स्रोतों को स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं बल्कि जल संरक्षण को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच विकसित करना जिसमें नदियों, झीलों, तालाबों और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण का अभियान है।
संस्कारधानी जबलपुर में संत निरंकारी मण्डल की ब्रांच जबलपुर में लगभग 400 भाई-बहिन सेवादार एवं साध संगत ने चार यूनिटों जबलपुर सिटी, अधारताल, लालमाटी व गढ़ा में बंटकर गौरीघाट के उमाघाट नर्मदा जी के उस पार नावों द्वारा जाकर व जिलहरी घाटों पर प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक जल से कीचड़ व चोई निकाल कर जल को प्रदूषण मुक्त किया व घाटों पर सेवादारों ने झाडू लगाकर साफ सुथरा किया। अभियान में पधारे मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर का नवनीत नागपाल ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।