ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सौसर,देशबन्धु.ग्राम बेरडी मे 23 मार्च से 15 दिवसीय भव्य समर कैंप का शुभारंभ हुआ। जो कि गजानन महाराज मंदिर के निकट श्री लुढ़ेकर के खेत मे हों रहा है। यहां बच्चो को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और विभिन्न खेल, योग, ड्रिल, सेल्फ डिफेंस, एरोबिक डांस, व्यायाम और मनोरंजन खेल, और पुलिस, आर्मी और सभी फोर्स के फिजिकल कि भी ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां 10 साल से 25 साल तक के विधार्थी शामिल हुए है।इस कैंप में मुख्य प्रशिक्षक एक्स. बीएसएफ फुलसिंग इवनाती और वीर जवान फिजिकल अकेडमी के सदस्य गण शामिल है। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए ग्राम बेरडी की सरपंच संगीताताई गावंडे और जनपद सदस्य गायत्रीताई गायकवाड और ग्राम से पधारे अरूणजी गावंडे, बाल्याजी गायकवाड, श्री लुढेकर, प्रफुलजी सिते, हरिहर गुर्वे आदि मौजूद थे। और एकेडमी से विकास वाघ, अजय बविस्टाले विशाल रूंघे, ऋषि कोठेकर, राहुल उइके, प्रियांशु वाहने, रोहित उईके, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ADVERTISEMENT