इस्लामाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को माचिस की तीली बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शहर में एधी बचाव सेवा के संचालन निदेशक आसिफ खान ने बताया कि यह घटना पेशावर की प्रांतीय राजधानी में हुई, जहां विस्फोट के बाद कारखाने की छत आंशिक रूप से ढह गई, जिससे दो मजदूर मलबे में दब गए।
उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने दोनों को बरामद कर लिया और उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
–आईएएनएस
एसजीके