जबलपुर,देशबन्धु.म.प्र.शिक्षक संघ जबलपुर जिले की नवनिर्वाचित सभी इकाईयों की बैठक दिनांक 23 मार्च 2025 को सुभाष नगर मा. शाला रानीताल जबलपुर में दोपहर 1 बजे संगठन मंत्री अजय तिवारी के मुख्य आतित्थ्य एवं अध्यक्ष अशीष तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में जबलपुर जिले की सभी तहसील, ब्लाक, नगर एवं जिले से आऐ हुए सभी पदाधिकारियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। इस बैठक में बैंक खाते में नाम परिवर्तन, तहसील ब्लॉक एवं नगर इकाइयों के खाता खुलवाने, तात्कालिक निर्णय हेतु कोर कमेटी के गठन,संगठन एवं सह संगठन मंत्री बनाए जाने ,संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर अपमानजनक पोस्ट करने पर कुछ पूर्व पदाधिकारियों की सदस्यता समाप्ति, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण किए जाने,कर्तव्य बोध कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा, हिन्दू नव वर्ष पर संघ के कलेन्डर विमोचन कराने ,परीक्षा पास गुरूजियों की वरिष्टता सहित अध्यक्ष की अनुमति से अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा करते हुए विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए । संचालन जिला सचिव दिनेश मिश्रा ने किया । बैठक मे कोषाध्यक्ष सनत दिवेदी,नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र रिछारिया,प्रवीण पाराशर,प्रोफेसर डा०मनीषा कोल, अरुण तिवारी,कालीचरण राय, अनुरुद्ध मिश्रा,महेंद्र पटेल, जी आर झारिया, अजय शुक्ला, राजेश पाठक, मनोज कोरी, श्रीमती चेतना सिंह,बृज बिहारी श्रीवास्तव,अरविंद शुक्ला,विवेक साहू, गिरीश धुर्वे, विलास कुमार ओहल, तेजबल सिंह लोधी, रविशंकर पटेल, इन्द्र नारायण कुशराम,श्रीमती अनुकम्पा नायक, श्रीमती संध्या तिवारी,श्रीमती स्नेहलता प्यासी, श्रीमती अर्चना भट्ट, श्रीमती अपर्णा मिश्रा, श्रीमती रुचि साहू, संतोष तिवारी, राम लखन तिवारी, विकास उपाध्याय, सुमित पाठक, सुलभ दीक्षित, आसमा बी अंसारी, अभिषेक उरमलिया, समीर गुप्ता, जगरनाथ ठाकुर, अजय कुमार परोहा आदि उपस्थित रहे I