रीवा देशबन्धु. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रीवा द्वारा संचालित जिला नि:शक्त पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए, उमाशंकर पांडे निवासी छिउला को व्हीलचेयर, भार्गवी पांडेय पुत्री रविंद्र पांडेय निवासी रतहरा को ए एफ ओ, अंश सोंधिया पिता हीरालाल सोंधिया निवासी बदवार को ए एफ ओ,भूमि शुक्ला पुत्री मूलशंकर शुक्ला निवासी रीवा को बायलैटरल एएफओ, चेयरमैन रेडक्रॉस डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नि :शुल्क वितरित किया गया, इस वितरण कार्यक्रम में एसडीएम त्रिपाठी, इंजीनियर गौरव गुप्ता, गौरव सिंह, प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम त्रिपाठी,पीयूष मिश्रा,संजय शुक्ला , विनोद कुमार एम आर डब्लू एवं हितग्राहियों के परिजन उपस्थित रहे, इस अवसर पर डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि डीआरसी रेडक्रॉस की कृत्रिम उपकरण निर्माण इकाई वर्तमान समय में बहुत अच्छा काम कर रही है, इस पूरी यूनिट का रिनोवेशन का कार्य हो रहा है, इस कार्य के लिए लगने वाली सभी मशीनें एवं उपकरण जयपुर उदयपुर दिल्ली मुंबई अहमदाबाद की तर्ज पर काम हो उस निमित्त सर्वश्रेष्ठ मशीनों को मगाया जाकर श्रेष्ठ निर्माण कार्य अंश भाग में प्रारंभ किया जा चुका है, शीघ्र ही और मशीनें आ रही हैं जिससे कंप्यूटराइज्ड, सेंसराइज्ड उपकरणों का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा, इस पूरे कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ला एवं कलेक्टर /अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसाइटी श्रीमती प्रतिभा पाल का निरंतर मार्गदर्शन एवं संरक्षण प्राप्त हो रहा है, इनके सहयोग के बिना यह कार्य कर पाना संभव नहीं था, टीम रेडक्रॉस इनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत साधुवाद क्यापित करती है, इस अवसर पर निशक्तजनों के परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम रेडक्रॉस के निस्वार्थ सेवाभाव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।