सतना, देशबन्धु। रसगुल्ला खिलाने के बहाने राहुल गांधी नाम का शख्स अपनी ही मासूम बेटी को लेकर भाग गया। यहां तलाश में परेशान उसकी पत्नी मेघा गांधी ने सिटी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। अब पुलिस राहुल गांधी की तलाश कर रही है ताकि उस तक पहुंचने पर पता चल सके कि वह बेटी को कहां और क्यों लेकर चला गया?
इस मामले में मेघा गांधी ने पुलिस अधीक्षक सतना के नाम भी एक आवेदन 25 मार्च को देते हुए बताया कि राहुल गांधी निवासी शहनाज ब्यूटी पार्लर के पास बम्हनगवां सतना उसके पति हैं। 20 मार्च को पति ने कहा कि चलो तुम्हें रसगुल्ला खिलाने बजार लेकर चलते हैं। इससके बाद पति अपनी कार आरजे 20 सीडी 9675 से लेकर कलकत्ता स्वीट्स पहुंचे। बकौल मेघा, गाड़ी रोककर पति ने उसे रसगुल्ला लेने भेजते हुए कहा कि वह गाड़ी घुमाकर ला रहा है। रसगुल्ला लेकर लौटी मेघा पति की कार को तलाशती रही लेकिन वह नहीं मिला। फोन लगाने पर बंद आया। इसके बाद तलाश करती रही। रात करीब 9 बजे पति ने फोन पर बताया कि वह बेटी को लेकर कोटा जा रहा है। मेघा ने अपने मायके कोटा फोन किया तो पता चला कि उसके पति राहुल गांधी वहां भी नहीं पहुंचे। मेघा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी साढ़े 3 साल की है और पति उसके मर्जी के बिना बेटी को लेकर लापता है। इस रिपोर्ट पर पुलिस पता तलाश कर रही है।
वर्जन…
राहुल गांधी और मेघा गांधी पति- पत्नी हैं। दोनों के बीच कुछ विवाद था। पत्नी और बेटी को घुमाने के लिए राहुल निकला और बेटी को लेकर कहीं चला गया। जाने के बाद उसने फोन पर कोटा जाने की बात कही है। मेघा की रिपोर्ट पर गुमशुदगी कायम कर जांच विवेचना की जा रही है।
– रावेन्द्र द्विवेदी, टीआई, सिटी कोतवाली