उमरियापान, देशबन्धु. ढीमरखेडा ब्लाक अंतर्गत ग्राम झारापानी में गुरुवार की दोपहर आग के तांडव से खेत में पकी खडी लगभग 3 एकड की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।दोपहर करीब 2 बजे शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
आग लगने की खबर पाकर ग्रामीण एवं किसान आग बुझाने के लिए दौड पड़े। लेकिन आग की उंची लपटों ने खडी फसल को अपने आगोश में लेकर खाक कर दिया। भीषण आग के तांडव के बीच गामीण लगातार आग बुझाने के प्रयास करते रहे। लोगों ने पेड की टहनियों और आसपास के खेतों के बोर चालू कर आग बुझाने मशक्कत करते दिखे।
साथ ही आग की लपटों को आगे बढने से रोकने के लिए ट्रेक्टर का भी सहारा लिया गया। इस दौरान जुताई के वक्त भीषण आग के तांडव की चपेट में आने से ट्रेक्टर बाल बाल बच गया। लगभग 2 घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है किसान बसंत यादव के खेत से आग लगी। वह तेजी से आगे बढते हुए किसान सुंदर यादव के भी खेत में पहुंच गई। दोनों सगे भाई है। देखते ही देखते इनकी खडी फसल जलकर राख हो गई।
अग्निकांड पर टेंकरों से की जाए पानी की सप्लाई
जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण क्षेत्र के गांवों में फायर बिग्रेड दल के पहुंचने में काफी वक्त लगता है। जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि गामपंचायत स्तर पर गांव में उपलब्ध पानी के टैंकरों को भरकर रखे जाने और अग्निकांड की स्थिति में तत्काल उपयोग करने के निर्देश प्रशासन के द्वारा दिए जाए तो काफी हद तक नुकसान को कम किया जा सकता है।
फिलहाल गांव-गांव पेयजल सप्लाई के लिए रखे टेंकर खाली खड़े रहते है। लोगों के मुताबिक प्रशासन निर्देश जारी करें तो ग्रामपंचायते इसमें रूचि ले सकती है।