अनूपपुर,देशबन्धु. अनूपपुर तहसील कार्यालय को अन्यंत्र स्थानांतरण किए जाने की सूचना मिलते ही नगरवासी आक्रोशित हो गये थे। जिनका आक्रोश सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म में देखा गया और नगरवासियों ने तहसील कार्यालय अनूपपुर को अन्यंत्र ले जाने का विरोध करना प्रारंभ करते हुए उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावानी प्रशासन को दी गई।
वहीं जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों ने विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल को तहसील कार्यालय दूसरी जगह शिफ्ट नही किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रशासन द्वारा वर्तमान में स्थित तहसील कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने योजना बनाई जा रही है, यह निर्णय जनहित और स्थानीय जनों के लिए सुविधाजनक नही है।
तहसील कार्यालय का स्थान वर्तमान में केन्द्रित और स्थानीय नागरिकों के लिए सुलभ नही है, जिससे प्रशासनिक कार्यो में शीघ्रता और दक्षता बनी रहती है। यदि तहसील कार्यालय को स्थानांतरित किया जाता है तो इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्याकि नई जगह पर पहुंचने के लिए समय वा खर्च दोनो बढ़ जायेगे।
इसके साथ नए जगह पर कार्यालय शिफ्ट होने पर कर्मचारियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। जिस पर तहसील कार्यालय को मूल स्थान पर ही बनाए जाने की मांग की गई। जिसके बाद पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल ङ्क्षसह ने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर लेख किया कि नगर के जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया है कि अनूपपुर स्थित तहसील कार्यालय वा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को उसी स्थान पर यथावत रखे जाने की आवश्यक कार्यवाही की जाये।
वहीं जिला अभिभाषक संघ अनूपपुर ने भी कलेक्टर अनूपपुर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जहां ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि अनूपपुर तहसील को तहसील प्रांगण में नवीन भवन बनाकर स्थापित किया जाये। अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष एड. संतोष सिंह ने बताया कि तहसील कार्यालय को स्थापित जगह से हटाने का प्रयास किया जा रहा है, जो न्योचित नही है और जनभावना के विपरीत है। वर्तमान में जो तहसील भवन बना हुआ है उसके चारो तरफ काफी जमीन खाली पड़ी है।
अगर नवीन भवन बनाना है तो उसे इसी स्थान में बनाया जा सकता है। वर्तमान में स्थित तहसील कार्यालय अनूपपुर से सैकड़ों गांव जुड़े हुए है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा रहती है। सैकड़ों लोगो का रोजगार तहसील कार्यालय से जुड़ा हुआ है। एडवोकेट गणों को वर्तमान में अत्याधिक एवं आने जाने की सुविधा है। क्योकि जिला न्यायालय भी पास में ही स्थापित है, जिससे पक्षकारों एवं वकीलों को सुविधा होती है।
जिला अभिभाषक संघ ने जनहित में वर्तमान तहसील कार्यालय को हटाया गया तो आंदोलन के लिए मजबूर होगें।