मुंबई. हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने फैंस से मुलाकात की. सलमान ने बांद्रा स्थित अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बुलेटप्रूफ बालकनी से हजारों फैंस का दिल जीतते हुए ईद के जश्न में चार चाँद लगा दिए.
फैंस ने ‘भाईजान’ के प्रति अपने प्यार और समर्थन का इजहार करने के लिए जोरदार नारे लगाए और सलमान के लिए ताली बजाई. इस बार सलमान ने अपनी पारंपरिक ईद की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे थे.
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद से सलमान खान को लेकर सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है. हालांकि, इसके बाद भी सलमान अपने फैंस के बीच ईद के मौके पर अपनी दस्तक को नहीं रोक पाए. सलमान ने अपनी बुलेट प्रुफ बालकनी से लोगों को हाथ हिलाकर मुबारकबाद दी. इस मौके पर उन्होंने सफेद पठानी कुर्ता और सलवार पहना हुआ था, जिसमें वो काफी जच रहे थे. हालांकि, सलमान के साथ लोगों को मुबारक बाद देने के लिए दो छोटे गेस्ट भी मौजूद थे.
दरअसल, सलमान खान के साथ लोगों के सामने उनकी बहन अर्पिता खान के दोनों बच्चे आहिल शर्मा और आयत शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान आहिल ने भी सफेद कुर्ता-पजामा और आयत ने सुंदर सा गरारा पहनी हुई थी. ईद के मौके पर काफी लंबे वक्त से सलमान खान के घर गेटी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनके फैंस की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी, जिसके सामने सलमान ने आकर उन्हें ईद का तोहफा दे दिया. हालांकि, इन सभी के दौरान एक्टर के घर के बाहर तगड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
इसके पहले बाकी साल ईद पर सलमान गैलेक्सी की बालकनी से ही लोगों को बधाई देते थे. लेकिन, इस बार बस उनके और उनके फैंस के बीच बुलेट प्रूफ शीशा है. वैसे देखा जाए, तो सलमान ने त्योहार से पहले ही लोगों को सिकंदर का तोहफा दे दिया था, उनकी फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी.