जबलपुर. मंडला से दो बसों में आये लोगों को वापस जाते समय रांझी थानान्तर्गत हिन्दुवादी संगठनों के द्वारा रोककर थाने ले जाया गया. हिन्दुवादी संगठनों का आरोप था धर्मांतरण के लिए आदिवासियों में जबलपुर स्थित चर्च लाया गया था. पुलिस ने बस में सवार व्यक्ति का नाम पता नोट कर उन्हें रवाना कर दिया गया. इस दौरान रांझी थाने घंटो हंगामें की स्थिति बनी रही.
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के बताया कि मंडला जिले के महाराजपुर थानान्तर्गत मोहगांव निवासी लोग बस से धार्मिक यात्रा करने भंवरताल गार्डन स्थित चर्च लगाया गया था. सभी लोग बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे. विष्व हिन्दु परिषद सहित अन्य धार्मिक संगठनों ने बस को रोका थाने लाये. उनका आरोप था कि मंडला से आदिवासियों का धर्मातंरण करवाने के लिए उन्हें जबलपुर लाया गया था.
पुलिस को पूछताछ के दौरान बस में सवार लोगों ने बताया कि उनके पूर्वाजों ने पहले ही ईसाई धर्म अपना लिया है. वह भी ईसाई धर्म को मानते है. जिसके बाद बसों में सभी व्यक्यिों के नाम व पता नोट करने करते हुए उससे पहचान पत्र लिये गये. सभी दस्तावेजों को जांच के लिए मंडला जिले के संबंधित भेजे जा रहे है. संबंधित थाना जांच कर आगे की कार्यवाही करेंगा.
विष्व हिन्दु परिषद की जिला संयोजन आरती षुक्ला ने बताया कि संगठन को षिकायत मिली थी कि मंडला से आदिवासियों को धर्मांतरण करवाने जबलपुर लाया गया था. लालच देकर आदिवासियों को धर्मांतरण करवाया जा रहा है. इस संबंध में थाने पहुॅचकर पुलिस से षिकायत की गयी है. सभी आदिवासियों के दस्तावेजों की जांच सुक्ष्मता से की जाये.