भोपाल. सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 44 के पद्मानाभ नगर में सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. मंत्री सारंग ने भूमि पूजन के अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 2008 के पहले क्षेत्र में पक्की सडकें नहीं थीं, नालियां नहीं थीं और पीने का पानी टेंकरों से मिलता था. वहीं वर्तमान में नरेला की हर सड़क पक्की बन चुकी है. नरेला का खुद का ड्रेनेज सिस्टम है.
नालों का चैनेलैजेशन किया गया है जिससे अब नरेला क्षेत्र की बस्तियों में बरसती पानी नहीं भरता है. उन्होंने कहा कि नरेला के समग्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. चूँकि विकास एक सतत प्रक्रिया है इसलिए लोगों की आवश्यकतानुसार विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य सतत चलता रहता है. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे.
पद्मनाभ नगर सहित आसपास के क्षेत्रवासियों का सुगम होगा आवागमन
सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के भूमिपूजन से पद्मनाभ नगर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ मिलेगा. नवीन सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा, जिससे नागरिकों की दैनिक दिनचर्या में सुविधा होगी.