पटना, 9 मार्च (आईएएनएस)। नागालैंड में जदयू में चल रहे आंतरिक विवाद को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चौबे गए छब्बे बनने (दुबे नहीं) डूबे बनकर आए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यहां तक कहा कि ये लोग राष्ट्रीय पार्टी बना रहे थे, पूरी कमिटी ही चली गई।
जदयू से इस्तीफा देकर नई पार्टी बना चुके कुशवाहा ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि चौबे गए छब्बे बनने, (दूबे नहीं) डूबे बनकर आए।
उन्होंने आगे लिखा कि ये लोग राष्ट्रीय पार्टी बनवा रहे थे, पूरी इकाई हाथ से गई। इन लोगों ने कहीं का नहीं छोड़ा आपको, बड़े भाई नीतीश कुमार।
उल्लेखनीय है कि जदयू के राजद से गठबंधन के बाद नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने खुद को पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी बना ली है।
उपेंद्र कुशवाहा का यह बयान नगालैंड में पार्टी के विधायक के भाजपा को समर्थन के बाद पूरी प्रदेश कमिटी को भंग कर दिया गया।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम