जबलपुर, देशबन्धु. श्री रामभक्त हनुमान बाग मंदिर सेवा समिति, गढ़ा के द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी श्री रामनवमी पर भव्य श्री रामरथ यात्रा हनुमानबाग धाम से रविवार को अपरान्ह 4 बजे से निकाली गयी. रथ यात्रा का यह 10 वा वर्ष है.
हनुमानबाग धाम के संस्थापक धर्म विभूषण पंडित ब्रजेश महाराज जी ने बताया कि प्रभु के विग्रह को वर्ष में एक बार चैत्र नवमी को प्रात: 5 बजे जागरण, पूजन आरती के साथ गर्भ गृह से बाहर निकाला गया. इसके बाद श्री राजाराम अभिषेक करके दोपहर 12 बजे से श्री रामचंद्र जी का प्रकटत्सव मनाया गया.
इसके पश्चात् श्री राजा राम चन्द्र जी दरबार सहित पालकी में विराजित होकर रथ में निकले. रथ यात्रा में साधु संत, महात्मा, गणमान्य नागरिक, महिलाये एवं बड़ी संख्या में भक्त जन सम्मलित हुए द्य रथ यात्रा हनुमान बाग धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर आनंद कुंज, गढ़ा बाजार, पंडा माड़िया, शाही नाका, संजीवनी नगर, गौतम माड़िया, शुक्ला नगर, एकता चौक, बी टी तिराहा, छोटी बजरिया होते हुए हनुमान बाग धाम में पूर्ण होगी.
रथ यात्रा का क्षेत्रीय दुर्गा उत्सव समितियों, गणेश उत्सव समितियों एवं क्षेत्रीय जनों द्वारा स्वागत किया गया. लगभग 100 से अधिक स्वागत मंचों से भगवान श्री राम का पूजन एवं पुष्प वर्षा की गई. रथ यात्रा मार्ग में लोगों द्वारा रांगोली, कलश एवं दीपक जलाकर भगवान का स्वागत पूजन किया गया द्यजगह जगह भंडारे आयोजित करके प्रसाद वितरित किया गया.
समिति के संरक्षक पंडित ब्रजेश महाराज जी का स्वागत सनातन प्रेमियों द्वारा किया गया. समिति के अभय पचौरी, डॉ आशीष मिश्रा, आशु सेठी, दीपक उपाध्याय, सुधीर चौरसिया, मुकेश मिश्रा, नीरज सोनी, कपिल विश्वकर्मा, अनुराग सोनी, नितिन पांडे, अखिलेश चौरसिया, अभिषेक शुक्ला, नितिन बसेडिया, रवि सेन, अजय पाठक, संदीप उपाध्याय, नवीन सोनी आदि ने सभी के प्रति श्री राम रथ यात्रा का स्वागत करने एवं भव्यता प्रदान करने पर सादर आभार व्यक्त किया है.