जबलपुर, दशबन्धु. जबलपुर जिला विक्टोरिया अस्पताल के सी एम ओ सिविल सर्जन डा. नवीन कोठारी ने मरीजों की एक अहम समस्या को संज्ञान मे लेते हुए. उसके हल करने हेतु शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक ओ पी डी खोलने का आदेश जारी किया गया है, इसका क्रियान्वयन 1 अप्रेल से शुरू भी हो चुका है.
इसी कड़ी मे विक्टोरिया सी एम ओ ने डा संजय छत्तानी को इवनिंग ओपीडी का नोडल अधिकारी बनाया है, उन्होंने बताया की जो मरीज़ सुबह आते हैं, उनकी जांच, एक्सरे की जब तक रिपोर्ट आती है, तब तक डॉक्टर्स जा चुके होते हैं. ऐसे में यदि अगले दिन अवकाश हुआ तो फिर मरीज़ का अगले दिन ही इलाज़ हो पायेगा, इसी समस्या के निराकरण और मरीज को त्वरित इलाज़ की दिशा में ये कदम उठाया गया है.
इन कमरा नम्बरों में शुरु किया मरीजों का उपचार
इसके तहत ये व्यवस्था है की गई है कि, पूरा हॉस्पिटल ना खोल कर कमरा नंबर दो से कमरा नंबर ग्यारह तक के चेंबर मे सभी डॉक्टर्स मरीज़ को देखेंगे, शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक . जिससे की मरीज़ की जांच रिपोर्ट तथा एक्सरे जो दो और तीन बजे तक आती थीं, उनको शाम 5 बजे डॉक्टर देखकर मरीज को दवा और अन्य सलाह दे सकेंगे. शाम की ओपीडी से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.