रामनगर, देशबन्धु। अमरपाटन और रामनगर के बीच में पडऩे वाली गोरसरी घाटी में बुधवार को वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। यह जाम गोरसरी घाटी में सीमेंट से लोड वाहन के पलटने के कारण लगा।
बताया गया है कि घाटी में वाहन पटलने की घटना दोपहर को हुई। आवागमन अवरुद्ध होने के चलते रामनगर और आमरपाटन दोनों तरफ से वाहनों का जाम लग गया। इस जाम में काफी देर तक वाहन चालक फंसे रहे और परेशान भी हुए।
बंद रहा आवागमन
बताया गया है कि गोरसरी घाटी में हुए इस हादसे में जन हानि नहीं हुई। सड़क में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते वाहनों के आवागमन के लिए कोई जगह नहीं रही। जिसके चलते आवागमन दोनों तरफ से ठप रहा। भीषण गर्मी के चलते जाम में फंसे लोगों पेय जलसंकट का भी सामना करना पड़ा। बताया गया है कि जाम काफी देर तक लगा रहा।