मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1000 अंक से की बढ़त के साथ 74,956.53 पर खुला. निवेशकों की रुझान के अनुसार, बाजार में यह तेजी मुख्य रूप से सकारात्मक वैश्विक संकेतों और मजबूत कंपनी तिमाही परिणामों के चलते आई है. शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार खुलते ही निवेशकों में खरीदारी की भारी होड़ दिखी, जिससे प्रमुख सूचकांकों ने लंबी छलांग लगाई.
ट्रंप के फैसले की खबरों का असर?
बाजार में इस जोरदार तेजी को लेकर आ रही कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया भर के देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने के कथित फैसले की खबर के बाद वैश्विक स्तर पर सकारात्मक माहौल बना, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखा.
बाजार का मौजूदा हाल
आज सुबह बाजार खुलते ही बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,000 अंकों की बढ़त के साथ 74,956.53 पर खुला. खबर लिखे जाने तक (सुबह करीब 9:55 बजे) सेंसेक्स 1.70 फीसदी यानी 1200 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 75,101.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी जोरदार तेजी दिखाते हुए 375.60 अंक (1.68 प्रतिशत) चढ़कर 22,774.75 के स्तर पर पहुंच गया.
मेटल और फार्मा शेयरों में भारी खरीदारी
यह तेजी चौतरफा देखने को मिल रही है, लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं. विशेषकर मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में निवेशकों की भारी दिलचस्पी दिख रही है और इन सेक्टर्स में जोरदार उछाल है.
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि केवल 5 शेयरों में गिरावट है.
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स पैक में सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील के शेयर में देखी जा रही है. टाटा स्टील का शेयर 5.23 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 133.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को और सिप्ला के शेयरों में भी भारी खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार की इस तूफानी तेजी से निवेशकों के चेहरे खिल उठे हैं.