जबलपुर. क्राईम ब्रांच की टीम ने कटंगी-पाटन बाईपास स्थित लिंक रोड में हुकुमचंद पटेल के घर पर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे तीन आरोपियों को दबोचा है. आरोपी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच की हर गेंद पर दांव खिला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ मोबाइल, एक लैपटॉप व 33 हजार पांच सौ रुपये की नगदी जप्त की है.
क्राईम थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कटंगी-पाटन बाईपास स्थित लिंक रोड में हुकुमचंद्र पटेल के मकान पर दबिश दी गई. जहां तीन युवक कमरे के अंदर मोबाईल एवं लैपटाप पर मैच का स्कोर एवं शुभ लाभ एप्लीकेशन पर ग्राहकों का हिसाब किताब रखकर यूपीआई एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के जरिये अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे.
आरोपी गुजरात- राजस्थान के बीच चल रहे मैच में टीम की हार जीत पर दांव लगाकर शुभलाभ एप्लीकेशन पर हिसाब लिख रहे थे. पूछताछ पर तीनो ने अपने नाम निखिल उर्फ निक्की जैन उम्र 29 वर्ष एवं राकेश जैन उम्र 56 वर्ष दोनों निवासी तिलक भूमि तलैया बड़ा फुहारा कोतवाली तथा आनंद जैन उम्र 49 वर्ष निवासी सराफा दरहाई कोतवाली बताते हुये ऑन लाईन सटटा खिलवाना स्वीकार किया.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटाप जिस पर शुभ लाभ सट्टा एप्लीकेशन चल रहा था, हिसाब किताब की कापी, वीवो कम्पनी का 1 मोबाइल, 1 रीयल मी कम्पनी का मोबाईल, 4 कीपैड मोबाईल, 1 इंटेल कम्पनी का मोबाईल, वन प्लस कम्पनी का 1 मोबाईल, कैलकुलेटर, चार्जर, एक्सटेंशन बाक्स तथा नगद 33 हजार 500 रूपये जप्त किये है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सट्टा व आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की है.