चौरई ,देशबंधु. बुधवार को एसडीएम श्री प्रभात मिश्रा के संयोजन में एसडीएम सभाकक्ष में आगामी 14 अप्रैल को चौरई दशहरा मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन विषयांतर्गत आयोजन की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक की गई जिसमें विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी , भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी समेत जनपद अध्यक्ष सरोज रघुवंशी, उपाध्यक्ष शैलकुमारी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य लखन वर्मा, तीरथ ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नपा अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, उपाध्यक्ष सिरपत नायक अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रम संबंधित चर्चा की गई ।
पूर्व विधायक श्री दुबे ने एवम विधायक सुजीत चौधरी ने बैठक में कहा कि बेटियों के कन्यादान को लेकर हम सबकी जवाबदेही है कि
हमें कार्यक्रम में एकजुटता के भाव के साथ काम करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है ।
विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने बैठक में कार्यक्रम को लेकर अपने सुझाव रखे । बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों
ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया जहां एसडीएम श्री मिश्रा ने कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी दी ।
एसडीएम श्री मिश्रा ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देशित किया ।
इस दौरान बैठक में तहसीलदार प्रीति पटेल, सीईओ तरूण राहंगडाले, टीआई गणपत उईके, आरईएस रोहिणी बघेले, पीएचई सीता मरकाम, बीईओ आरके बघेल, परियोजना अधिकारी अभिषेक वर्मा, संकुल प्राचार्य रामजी वर्मा, महेंद्र अवस्थी, बसंत बैस समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT