जबलपुर,देशबन्धु. कटंगी थानांतर्गत हजरत जिंदा वली शाह की दरगाह के सामने हुए हादसे में दरगाह और हनुमान जयंती के जुलूस देखने जा रहे चार श्रमिक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार इस मामले में जिला दमोह मढिय़ादो निवासी 25 वर्षीय मोती लाल काछी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
पेशे से श्रमिक मोतीलाल ने बताया कि वह एवं उसका भाई बब्लू काछी एवं साथ में काम करने वाले मंगल अहिरवार, रूबीना बानो, आमिर खान, राजा खान के साथ गेंहू की कटाई करने दमोह से ग्राम पड़रिया आये थे। ग्राम पड़रिया से काम करने के बाद बब्लू काछी एवं मंगल अहिरवार हनुमान जयंती का कटंगी में जुलुस देखने के लिये कहने लगे, वहीं आमिर खान और रूबीना बानो दरगाह जाने के लिये बोले।
सभी लोग पड़रिया से कटंगी पैदल जा रहे थे दरगाह हजरत जिंदा शाह वली मजार के सामने कटंगी पहुंचे ही थे कि गत दिवस शाम लगभग 7-30 बजे दमोह तरफ से आ रही पिकअप क्रमांक एमपी 20 जेड एफ 2465 के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये मोतीलाल के भाई बब्लू काछी, मंगल अहिरवार, रूबीना बानो एवं आमिर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चारों को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आईं हैं। चारों घायलों को उपचार हेतु राजा खान के साथ जबलपुर भिजवाया गया। रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।