रीवा,देशबन्धु। बेरोजगार युवाओं को जॉब दिलाने के नाम पर ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का यह आरोप रीवा शहर में ही संचालित स्मार्ट वेरी लिमिटेड नाम की प्राइवेट कंपनी पर लगाया गया है। आधा सैकड़ा से अधिक की संख्या में थाना पहुंचे युवक और युवतियों ने कंपनी द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि पहले कंपनी ने नौकरी देने नाम पर सुनहरे सब्जबाग दिखाएं, जिसके बाद लोगों को जोड़ने की बात कही और इस तरह से कंपनी ने युवक युवतियों की बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए ठगी का शिकार बना डाला। दरअसल आज शहर के समान थाना पहुंचे आधा सैकड़ा से अधिक की संख्या में युवक और युवतियों ने बताया कि स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड नाम की कंपनी जो एजुकेशनल और हेल्थ प्रोडक्ट प्रोवाइड करने का दावा करती है,
उसके द्वारा पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को जॉब देने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया है। आरोप है कि कंपनी ने उनसे जॉब देने के नाम पर 15 15 हजार रुपए जमा कराए और 10 हजार महीने की सैलरी देने का वादा किया, लेकिन पैसे जमा करने के बाद भी उन्हें ना तो जॉब मिला और ना ही सैलरी, ऐसे में पीड़ित प्राइवेट कार्यालय के चक्कर काटते रहे।