जबलपुर. शराब के नशे में माँ के साथ पिता मारपीट करता था. पिता ने हरकतों से परेशान होकर नाबालिग बेटे ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने नाले में फेंक दिया. पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी बेटे तथा उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 10 अप्रैल को ग्राम कोठवार से सूचना दी थी कि कठौंदा कचरा प्लंाट के पीछे नाले किनारे एक अज्ञात पुरूष का शव पडा हुआ है. मृतक नाला किनारे औंधे मुंह पड़ा हुआ था. बदन में सफेद कलर की सेंडो बनियान, अंडरवियर लोवर पहने हुए था और गले में लाल कलर का कपड़ा लिपटा है. एफएसएल अधिकारी की उपस्थित में घटना का निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया . पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटने के कारण मृत्यु होने बताया गया है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
मृतक की षिनाख्त माढ़ोताल दद्दा नगर निवासी 45 वर्षीय गीता कोरी ने अपने पति सुंदरलाल कोरी उर्फ बल्लू कोरी उम्र 51 वर्षीय के रूप में की. जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि चार लोग मदर टेरेसा नगर की े मोटर साइकिल में कचरा प्लांट की ओर गये थे. मोटर साइकिल उदय चढ़ार चला रहा था और बीच में साहिल रैकवार, फिर चादर में लिपटा हुआ एक व्यक्ति तथा पीछे एक 16-17 वर्षिय किशोर उम्र का लड़का बैठा था, जिनका आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा था.
पुलिस ने आरोपी उदय चढ़ार उम्र 19 वर्ष, साहिल रैकवार उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम औरिया तथा मृतक के 17 वर्षिय बेटे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान नाबालिग बेटे ने बताया कि उसका पिता सुंदरलाल शराब के नशे में रोजाना उसकी मॉ गीता कोरी के साथ मारपीट करता था. जिस पर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई और गला घोंटकर हत्या करने के बाद लाष को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दिया था.