विश्व हीमोफीलिया दिवस डॉ.जान कायनराड ओटो. ने 1803मे खोज किये थे.विश्व हिमोफिलिआ. महासंघ द्वारा किया गया.थीम. सभी के लिए पहुंच महिलाओ और लड़कियो कों भी. रक्तशराव होता है. उदेश्य.बेहतर. नियंत्रण.. रोग थाम कों बढ़ावा देना बेहतर इलाज.देखभाल.. है.यह एक अनुवाआंशिक. बीमारी. है.जो रक्त श्राव से संबंधित है.
जो फेक्टर Vlll.. Ix प्रोटीन रक्त के थक्का जमने मे. असमान्य होता है. इसमें x क्रोमोसोम. के कारण. पुरोसो मे ज्यादा होती है. वही महिलाओ करियर के रूप मे होती है.जिससे मासिक धर्म और प्रसव मे ब्लीडिंग के रिस्क रहती है. यह. चोट लगने. गिरने. डेंटल या अन्य सर्जरी. मे बहुत जोखिम होता है.
क्योंकि ब्लड बंद नहीं होता है. और मरीज गंभीर हो सकता है…हैमोफिलिआ A. 5000मे से एक और B20000 मे से एक कों होती है…. सिम्टम्स. याने इनके पहचान.घाव बढ़ा होने. जोड़ मे दर्द. बदन दर्द. अचानक बिना कारण के खून आना. चोट आप्रेसन. सर्जरी मे लम्बे समय तक खून आना है………………..उपचार. इलाज. फैक्टर रिप्लेसमेंट थेरेपी है. हीमोफिलिया A के लिए Vlll और B के लिए IX है. जो ड्रिप के दुवारा दिए जाते है.. अभी भी कम उपचार मिलने. एवं डायगनऑसिस.
लेट मे. होने. तथा. जागरूकता के कमी अभी भी है. जिससे जीवन के गुडवत्ता पर प्रभाव पड़ता है.. डॉ आर आर कुर्रे ने बता या की हमें सिर्फ जागरूकता के बारे मे नहीं बल्कि. लडके. लड़की मे बिना. भेदभाव के के पुरे. निदान. उपचार उचित देख भाल. आवश्यक है. रेलवे हॉस्पिटल नरसिंगपुर पर सभी अधिकारी कर्मचारियों और मरीज उनके परिजनों कों जागुरूक किये गये. एवं स्वस्थ रहने के उपाय बताया गया.