रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक बेटे ने अपने ही मां की हत्या कर दी. घटना का कारण 200 रुपए की एक राशि बताई जा रही है, जो उसके द्वारा मां से कुत्ते के लिए मांगी गई थी. आरोपी ने हथौड़े से वार कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, हत्या की यह पूरी वारदात शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे रायपुर शहर के बाहरी इलाके में उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागेश्वर नगर में हुई. यहां 45 वर्षीय आरोपी प्रदीप देवांगन ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न देने के कारण अपनी 70 वर्षीय मां गणेशी देवी की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी.
सामने आई जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन अपने लिए 800 रुपये का एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था. उसके पास 600 रुपये थे और वह शेष 200 रुपये मांगने अपनी मां गणेशी देवी के पास गया था. हालांकि, जब मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपी गुस्से से आग बबूला हो गया. उसने पास रखा हथौड़ा उठाया और अपनी मां के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.
मां पर हमला करने के बाद आरोपी प्रदीप देवांगन ने अपनी पत्नी पर भी हमला किया. जब आरोपी शख्स के 15 वर्षीय बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह मौके से फरार हो गया.
पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुँचने के बाद घायल मां और पत्नी को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग मां गणेशी देवी की मौत हो गई, जबकि आरोपी की पत्नी का इलाज चल रहा है.
उरला थाना पुलिस ने आरोपी प्रदीप देवांगन के खिलाफ हत्या (धारा 302) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और स्तब्धता का माहौल है.