जबलपुर. जिम एक्सरसाइज करने के दौरान शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति अचानक जमीन में गिर गया. व्यक्ति को हार्ट अटैक आने कारण उसे तत्काल सीपीआर देते हुए उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के संबंध में पुलिस को सूचित नहीं किया गया.
गोरखपुर थानान्तर्गत कटंगा चौक स्थित गोल्डन जिम में यतीष सिंघई उम्र 52 साल रोजाना सुबह एक्सरसाइज करने आता था. शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे वह रोजाना की तरह एक्सरसाइज कर रहा था.
एक्सरसाइज करने के दौरान वह अचानक गिर गया. जिम ट्रेनर व अन्य साथी तत्काल मदद के लिए पहुॅचे और सीआरपी देना प्रारंभ किया. इसके बाद उसे उपचार के लिए भंडारी अस्पताल ले गये. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया गया है. गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल का कहना है कि तरह की घटना घटित होने के संबंध में जिम संचालक तथा परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित नहीं किया गया है.