जबलपुर. लार्डगंज पुलिस ने रानीताल गेमिंग हब पर मुंबई इंडियंस व सनराईज हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच की हर गेंद पर दांव लगा रहे तीन सटोरियों को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1750 रुपये की नगदी व तीन मोबाईल फोन जप्त किये है. पुलिस ने तीनों सटोरिये आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रानीताल गेमिंग हब पर दबिश दी गई. जहां से वेदांश उर्फ बटुक अवस्थी उम्र 18 वर्ष निवासी बड़ा फुहारा निवाडग़ंज गल्ला मंडी, नारायण पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी हनुमान जैन मंदिर के पास राधाकृष्ण मंदिर के सामने हनुमानताल, मोहित सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी सिंघई कालोनी दीक्षितपुरा कोतवाली को पकड़ा गया.
जो कि आईपीएल क्रिकेट मैच मुम्बई वर्सेस हैदराबाद मैच की हारजीत पर पैसों का दाव लगा रहे थे. जिनके मोबाइल में अलग-अलग यूजर आईडी खुली पायी गई. आरोपियों के कब्जे से रेडमी नोट, एप्पल कंपनी ,ओप्पो कंपनी के कुल 3 मोबाइल एवं नकदी 1 हजार 750 रुपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.