जबलपुर. सिहोरा पुलिस ने हिरण नदी से चोरी छिपे अवैध रूप से जेसीबी से रेत निकालकर टै्रक्टर-ट्राली में लोड करने के दौरान दबिश दी. पुलिस ने जेसीबी व टै्रक्टर-ट्राली मय रेत के जप्त किये है. वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुरैठ हिरन नदी में अवैध रेत उत्खनन की जा रही है. सूचना पर तत्काल ही मौके पर दबिश दी गई. जहां मुरैठ हिरन नदी में एक जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रेत का उत्खनन कर ट्रेक्टर ट्राली में लोड करते हुये दिखी. जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर बिना नम्बर की जेसीबी एवं बिना नम्बर का ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गये.
उक्त जेसीबी मशीन चालक द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर चोरी कर परिवहन करते पाए जाने से बिना नम्बर की जेसीबी एवं स्वराज कम्पनी का ट्रैक्टर मय ट्राली जिसमें रेत लोड थी जप्त करते हुए दोनों चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर उनकी पतासाजी शुरु कर दी गई है.