नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम किया। बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में एक पाक ड्रोन को मार गिराया साथ ही ड्रोन से भेजे गए हथियार और गोलियां भी बरामद की हैं। बीएसएफ ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है।
बीएसएफ ने बताया कि शुक्रवार को तड़के सुबह सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गुरदासपुर जिले के मेटला गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एक ड्रोन के घुसने की आवाज सुनी। निर्धारित अभ्यास के अनुसार जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
वहीं पूरी घटना के बाद आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी की गयी। इसके बाद जवानों को क्षेत्र में तलाशी के दौरान खेत से एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और उसके जरिए भेजी गई 1 एके-सीरीज राइफल, 2 मैगजीन और 40 राउंड गोलियां बरामद हुई। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
–आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम