जबलपुर. घमापुर व माढ़ोताल पुलिस ने लाईन के बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के जुआं फड़ पर दबिश दी. पुलिस ने दस जुआडिय़ों को इक्का-बली पर दांव लगाते हुए दबोचा. जिनके पास से पुलिस ने 36 हजार पांच सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें जप्त किये है. पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की.
घमापुर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शीतलामाई बेन मोहल्ला में पुलिस लाईन के बल के साथ दबिश दी गई. जहां से नितिन मेहरोलिया उम्र 38 वर्ष निवासी बैजनाथ नगर जीसीएफ स्टेट रांझी, मनीष ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला सिद्धबाबा, अंकित शुक्ला उम्र 25 वर्ष, रवि रजक उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी गोपाल होटल घमापुर को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्ते तथा 27 हजार 700 रुपये जप्त किये.
इसी प्रकार माढ़ोताल पुलिस ने रामकृष्ण नेत्रालय के सामने खाली खेत में ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे जुआडिय़ों को दबोचा. पुलिस ने मौके से लक्ष्मण उर्फ लच्छू श्रीपाल उम्र 55 वर्ष निवासी रविदास नगर बड़ा पत्थर रांझी, सुशील तिवारी उम्र 47 वर्ष निवासी खेरामाई मंदिर के सामने महाराजपुर अधारताल, मनीष सोनी उम्र 43 वर्ष निवासी सीमा टेलर के पीछे गोपाल होटल घमापुर, त्रिलोक चंद उर्फ ओम कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी कमलेश फर्नीचर के पास गोहलपुर, मोह. साबिर उम्र 42 वर्ष निवासी 16 क्वाटर मदरसा गरीब नवाज के पास हनुमानताल, सोहिल अख्तर उम्र 49 वर्ष निवासी गली नम्बर 1 मक्का नगर रजा चौक हनुमानताल बताया, वहीं भागने वाले का नाम बेड़ीलाल चौधरी निवासी शंकर नगर माढोताल बताया. पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्तें व आठ हजार आठ सौ रुपये की नगदी जप्त की है.