पाटन. देशबन्धु. कृषि उपज मंडी समिति पाटन क्षेत्र के अंतर्गत उड़नदस्ता दल द्वारा बगैर अनुज्ञा पत्र के अवैध रूप से महुआ फूल परिवहन करते हुए दो वाहनों को पकड़ा गया है. पाटन मंडी सचिव सुनील पांडे ने बताया कि संयुक्त संचालक जबलपुर के निर्देशानुसार गठित किए गए उड़न दस्ता दल द्वारा क्षेत्र में अवैध परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है.
विगत दिवस वाहन क्रमांक एमपी 33 एच 2315 जो तेंदूखेड़ा से जबलपुर की ओर बगैर अनुज्ञा पत्र के परिवहन किए जा रहे 100 क्विंटल (250 बोरी) महुआ फूल पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना राशि 18500 एवं दिनांक 20/4/2025 को वाहन क्रमांक एमपी 20 जेडएस 8689 जो तेंदूखेड़ा जिला दमोह से मंडला की ओर जा रहा था.
जिस पर अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे महुआ फूल मात्रा 110 कुंटल 275 बोरी महुआ फूल बगैर अनुज्ञा पत्र के परिवहन किए जाने पर जुर्माना राशि 20250 रुपए वसूल किए गए अवैध परिवहन में लिप्त दोनों वाहनों से कुल जुर्माना राशि 38750 वसूल की गई.