जबलपुर, देशबन्धु. जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जारी है वहीं अब खरीदी केन्द्र भी बढ़ाए गए हैं. जिससे किसानों को गेहूं उपार्जन में राहत मिलेगी. बताया जाता है कि जिले में गेहूं उपार्जन के लिये 70 उपार्जन केन्द्र प्रारंभ हो गये हैं. हर राजस्व निरीक्षक सर्किल में उपार्जन केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं.
स्लाट बुकिंग की अंतिम तारीख 26 अप्रैल है. अंतिम तिथि तक स्लाट बुकिंग कराने वाले किसान 5 मई 2025 तक गेहूं चयनित उपार्जन केन्द्र पर विक्रय कर सकते हैं. जानकारों की माने तो इस बार खुले बाजार में गेहूं की कीमत ऊंची होने से इसका असर समर्थन मूल्य की खरीदी पर देखा जा रहा है.
माना जा रहा है कि इस बार खरीदी का आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले कम रह सकता है. हालांकि इस बार पंजीयन भी बीते वर्ष के मुकाबले कम हुए हैं.