जबलपुर. क्राईम ब्रांच की टीम ने लार्डगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शताब्दीपुर के आदि प्लाजा के सामने से एक सटोरिये को मोबाईल पर आईपीएल का सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के पास से कीमती मोबाईल व पंद्रह हजार रुपये की नगदी जप्त कर उसके खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शताब्दीपुरम आदि प्लाजा के सामने दबिश दी गई. जहां से शताब्दीपुरम निवासी 34 वर्षीय रोहित गुप्ता को हिरासत में लिया गया. आरोपी मुंबई इंडियंस व सनराईज हैदराबाद के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच की हर गेंद पर दांव लगाकर सट्टा खेल रहा था. जिसके मोबाईल पर सट्टे की आईडी खुली पायी गई.
जिसने पूछताछ में उक्त आईडी अमित चौरसिया से लेना बताया. पुलिस ने आरोपी रोहित गुप्ता के कब्जे से एप्पल कम्पनी का आईफोन तथा नगदी 15 हजार रूपये जप्त करते हुए उसके खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की.