मुजफ्फरनगर, 10 मार्च (आईएएनएस)। जुआ रैकेट चलाने के आरोप में यहां पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान इकबाल, रईश, वजाहत, आबिद और शाहआलम के रूप में हुई है।
बुढ़ाना थाना प्रभारी (एसएचओ) बृजेश शर्मा ने कहा कि बाहरी जिले में संगठित अपराध के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसके लिए इलाके में मौजूद बुरे चरित्रों पर नजर रखने के लिए गुप्त मुखबिरों को तैनात किया गया है।
एसएचओ शर्मा ने कहा, 8 मार्च को दो पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी पर थे। जब वे कस्बा बुढ़ाना रोड पर, खण्डरनुमा मकान के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को 10 का 100 चिल्लाते हुए देखा। वहां चार और लोग मौजूद थे।
पुलिस ने पांचों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से 41,240 रुपये नकद ,एक मोबाइल फोन और दो ताश की गड्डी को बरामद किया।
पुलिस ने बुढ़ाना थाने में जुआ अधिनियम की धारा 5, 9 और 55 के तहत मामला दर्ज किया और उनके सरगना इकबाल सहित सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एएनएम