नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान जल्द ही सामने आने की संभावना है. ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा, “मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के बीच एक समझौता होगा, जिससे इस रक्तपात और संघर्ष का अंत होगा.”
रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत और बैठकों का अच्छा दौर चल रहा है.” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा कि दोनों देशों के बीच ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बन गई है और अब सिर्फ अंतिम मंजूरी बाकी है.
ट्रंप ने बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए स्टीव विटकॉफ को मास्को भेजा था. यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब हाल ही में मॉस्को के पास एक बम धमाके में एक टॉप रूसी जनरल की मौत हो गई थी, जिससे हालात और संवेदनशील हो गए थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि वे एक दिन में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवा देंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद भी ट्रंप इस दिशा में लगातार सक्रिय हैं. हालांकि, वे पहले जेलेंस्की के रुख और पुतिन की कार्रवाइयों पर नाराजगी भी जता चुके हैं.