जबलपुर. डिंडौरी पुलिस ने सोशल मीडिया में विवादित टिप्पणी करने वाली अतिथि महिला प्रोफेसर पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. अतिथिस महिला प्रोफेसर ने व्हाट्सअप ग्रुप में सीता माता के अपरहण का कार्टून वीडियो पोस्ट करने तथा हिन्दू धर्म की तुलना आतंकवादियों से की गयी थी.
सोशल मीडिया पर अतिथि महिला प्रोफेसर द्वारा विवादित पोस्ट व टिप्पणी किये जाने की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार की देर रात कोतवाली थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया. महिला अतिथि प्रोफेसर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग करते हुए उन्होने थाने के बाहर धरना प्रारंभ कर दिया. पुलिस ने शिकायत पर अतिथि महिला प्रोफेसर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का अपराध दर्ज कर लिया है.
शिकायतकर्ता अखिल विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दीपक जोगी ने बताया कि अतिथि प्रोफेसर डॉ नसीम बानो ने अतिथि प्रोफेसर के व्हाट्सअप ग्रुप की सदस्य है. उन्होने सीता माता के अपहरण का कार्टून वीडियो व्हाट्सअप ग्रुप में पोस्ट किया था. इसके बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा था कि आतंकवादियों के द्वारा धर्म पूछकर गोली मारने और जय श्री राम के नारे लगाकर मारने में कोई अंतर नहीं है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने हमला कर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. मुस्लिम अतिथि महिला प्रोफेसर ने आतंकवाद का समर्थन करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. पुलिस के अनुसार महिला अतिथि प्रोफेसर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.