पटना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गायब’ दिखाए जाने पर राजनीति तेज हो गई है। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा इस पोस्ट के समर्थन में उतर आए हैं।
कांग्रेस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा कर पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर निशाना साधा था। पोस्टर में पीएम मोदी का शरीर गायब करके सिर्फ उनके कपड़े दिखाए गए हैं। साथ ही, पोस्ट में लिखा गया है, “जिम्मेदारी के समय – गायब।”
प्रेमचंद्र मिश्रा ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “इस पोस्ट में गलत क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन तो कर नहीं रहे हैं। जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब नरेंद्र मोदी ही बोलते थे कि हमारे पास इंटेलिजेंस है, सीआरपीएफ, बीएसएफ है तो फिर घुसपैठ कैसे हो रहा है? ये घटना को अंजाम देकर भाग कैसे जाते हैं? अब सवाल पीएम मोदी पर पड़ता है।”
उन्होंने सवाल किया कि पहलगाम की घटना क्यों हुई? किसकी चूक है? इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादी आए और पर्यटकों को मारकर चले गए, कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिर्फ हवाबाजी हो रही है। जो बयानबाजी उरी की घटना के समय हुई, पठानकोट और पुलवामा की घटना के समय हुई, वही बयानबाजी पहलगाम की घटना को लेकर हो रही है।
उन्होंने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारियों को सिर्फ बयानबाजी से ढंकने का प्रयास न करें, ठोस कार्रवाई करें, पूरा विपक्ष उनके साथ है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे