जबलपुर. पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को एसपी सम्पत उपाध्याय ने अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों पर इनाम उद्घोषित कराकर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश अधीनस्थों को दिये. इसके साथ ही उन्होंने स्थान-स्थान बदल-बदल कर स्टापर रखकर वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाकर बिना नंबर, अमानक नंबर और मॉडिफाई साइलेंसर वाहन चालकों पर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये, हालांकि एसपी ने स्पष्ट किया कि वाहन चेकिंग के दौरान पूरी शालीनता बरती जाये, क्योकि हमारा उद्देश्य चालानी कार्यवाही नहीं, बल्कि असमाजिक और संदिग्धों को पकड़ा है.
बैठक में एसपी श्री उपाध्याय ने त्रिवार्षिक तुलनात्मक भादवि-बीएनएस तथा प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने थानावार लंबित गम्भीर अपराध हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी एवं एससी-एसटी एक्ट, धोखाधड़ी तथा महिला सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा की एवं लंबित अपराधों कें निराकरण के सम्बंध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में एसपी ने लंबित वारंटों की समीक्षा करते हुये कहा कि अधिक से अधिक वारंटों की तामीली करें.
आवागमन में बाधित अतिक्रमण हटवाये-
एसपी ने निर्देशित किया कि थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर बाजार व्यवस्था बनाते हुये, आम रोड पर किये गये अवैध अतिक्रमण जो कि आवागमन में बाधा बन रहे है को चिन्हित करते हुये प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर हटवायें. इसके साथ ही पैदल भ्रमण के दौरान समाज के हर वर्ग के लोगों से संवाद स्थापित करें, ताकि आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा इससे आपको महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त होंगी जो शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में काफी उपयोगी होगी.
चेकिंग प्वाइंट पर फ्लोरोसेंट जैकेट व लाइट बार के साथ रहे तैनात-
चेकिंग प्वाइंट पर लगा बल फ्लोरोसेंट जैकेट पहनेंगे एवं लाइट बार अपने साथ रखेंगे. चेकिंग के दौरान नई उम्र के लड़के जो देखने में ही संदिग्ध लगते हैं, के वाहनों को रोककर फिजिकल रूप से चेक करेे. वाहन चौकिंग के दौरान शालीनता पूर्वक व्यवहार करें, हमारा मुख्य उद्देश्य सिर्फ चालानी कार्यवाही नहीं है, असामाजिक तत्वों एवं आसामाजिक गतिविधियो में लिप्त संदिग्धों की धरपकड़ करना है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये चौकिंग की कार्यवाही की जावे.