जबलपुर. पनागर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक महिला भी शामिल है. वहीं खमरिया क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उक्त सभी मामलों में मर्ग कायम कर उन्हें जांच में लिया है.
पनागर पुलिस ने बताया ग्राम मुडिय़ा निवासी 30 वर्षीय लवकुश गौड़ ने सूचना दी कि वह अपनी मॉ और बड़े बेटे के साथ लगुन कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम बिजौरी गया था. घर पर उसकी पत्नी 25 वर्षीय मनीषा गौड़ व छोटा बेटा थे. उसकी पत्नी मनीषा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.
मंगलवार सुबह लगुन कार्यक्रम से वापस आकर देखा तो उसकी पत्नी मनीषा कमरे में फांसी लगाकर लटकी थी, जिसकी मौत हो चुकी थी. इसी प्रकार पुलिस ने बताया कि ग्राम जटवा निवासी 27 वर्षीय रंजीत यादव को छत से गिरने से आई चोटों के कारण 25 अप्रैल 25 को पनागर से रेफर होने से उपचार हेतु भतीजे मनीष यादव द्वारा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी उपचार दौरान बीती रात मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना कुशनेर के पास की है.
जहां हनुमानताल भैंसासुर मंदिर के समीप निवासी 28 वर्षीय शुभम रैकवार को विगत 17 अप्रैल को कुशनेर के समीप सड़क हादसे में आई चोटों पर उपचार के लिये निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था, जिसे बीती रात मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जिसे चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया.
वहीं खमरिया पुलिस ने बताया कि ग्राम दिनारी निवासी 53 वर्षीय रामकेश काछी ने सूचना दी कि उसके बाजू में रहने वाला उसका छोटा भाई 51 वर्षीय सुरेश कुमार काछी ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, दरवाजा अंदर से बंद था. भतीजे पियूष द्वारा जानकारी देने पर उसने व अन्य लोग दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और सुरेश को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. रामकेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुरेश शराब पीने का आदि था और पहले एक दो बार दरवाजा बंद कर फांसी लगाने का बोल चुका था. बहरहाल पुलिस ने उक्त चारों मामलों में मर्ग कायम कर उन्हें जांच में लिया है.