जबलपुर. हनुमानताल थाना क्षेत्रातंर्गत मोहरिा मोड़ पर बीती रात करीब ग्यारह बजे चार बदमाशों ने एक दंपत्ति को रोका और दस हजार रुपयों की मांग करने लगे. जब युवक ने रुपये देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी, जब युवक का छोटा भाई बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकले.
पुलिस ने बताया कि निर्भय नगर अम्बेडकर कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय मोह. तन्शीर कबाड़ का काम करता है. बीती रात करीब ग्यारह बजे वह अपनी पत्नी आफरीन को छोडऩे जा रहा था. जैसे ही वे रमजान साइकिल के सामने मोहरिया मोड़ पर पहुंचे, तभी वहां पर रिहान, फैजान, आमीनव अकरम ने उसे आवाज देकर रोका और कहने लगे कि आजकल कबाड़ में बहुत पैसा कमा रहे हो, दस हजार देने होंगे. तन्शीर ने रुपये देने से मना किया.
रिहान और आमीन उसके साथ गाली गलौज करने लगे. उसी समय उसका छोटा भाई मोह. तौकिर आकर गालियां देने से मना किया तो आमीन ने हाथ मुक्कों से मारपीट शुरु कर दी और अकरम ने चाकू से हमला कर उसके भाई तौकिर के वायें पैर की जांघ में चोट पहुंचा दी तथा चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.