जबलपुर. झाडू लगाने के लिए पत्नी ने पंखा बंद कर दिया था. पंखा बंद होने के कारण पति नींद से जाग गया और उसने पत्नी की धुनाई कर दी. बेटी बीच बचाव करने आई तो आक्रोशित पिता ने उसके साथ भी मारपीट की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घायल मॉ-बेटी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
सिहोरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती सिंधु गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 16 खितौला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पार्लर एवं जनरल स्टोर्स चलाने का काम करती है उसके पति संजय गुप्ता किराना दुकान चलाते हैं उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से वर्ष 2002 में संजय गुप्ता से हुयी है. उसकी एक बेटी आर्या गुप्ता उम्र 22 वर्ष बेटा अर्पित गुप्ता उम्र 18 वर्ष है.
पति आये दिन घरेलू बातोें को लेकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रतड़ित कर मारपीट करते हैं. बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे वह झाड़ू लगा रही थी पति सो रहे थे उसने घर का पंखा बंद किया तो पति गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे. जिससे गाल एवं पीठ में तथा बेटी आर्या को दाहने आख्ंा के पास चोट आयी है. रिपोर्ट पर धारा 85, 296, 115(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.