जबलपुर. घमापुर थानांतर्गत शीतलामाई में बीती रात एक फैक्ट्री कर्मी के साथ क्षेत्र के तीन बदमाशों ने शराब पीने के लिए रुपए न देने पर मारपीट कर दी. पुलिस के अनुसार इस मामले में दीपक डेरी के पीछे कांचघर, घमापुर निवासी 506 आर्मी बेस वर्कशॉप कर्मी 55 वर्षीय अशोक कुमार कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई.
अशोक ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े 10 बजे वे ई-रिक्शा से अपने साथी अनिल श्रीवास के साथ शीतलामाई जा रहे थे. वे जैसे ही रामलाल डेरी के सामने पहुंचे आरोपी बाबिल कुचबंधिया उर्फ बाबी तथा अन्य 2 लड़कों ने उसकी गाड़ी रोक लिये एवं विवाद कर गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो तीनों शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे.
रामलाल ने पैसे देने से मना किया तो तीनों हाथमुक्कों से मारपीट करने लगे तथा उसकी गाडी गिरा दिये एवं जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये. रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), 126(2) 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.