नागपुर, 5 मई (आईएएनएस)। धर्मांतरण को लेकर एक सख्त कानून लाने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव शर्मा के बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। भाजपा नेता परिणय फुके ने सोमवार को उनका समर्थन करते हुए कहा कि सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून लाना चाहिए।
परिणय फुके ने कहा, छत्तीसगढ़ में ही नहीं, पूरे देश में इस तरह का कायदा आना चाहिए। धर्मांतरण विरोधी कायदा की अमल बजावनी मजबूती से करनी चाहिए। बड़े पैमाने पर गरीब हिंदुओं को किसी ईसाई या मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट करने का काम अनेक साल से चालू है। ईसाई मिशनरी इस संदर्भ में अनेक साल से कार्य कर रही हैं। निश्चित ही यह सब रुकना चाहिए और इस संदर्भ में और भी अनेक कानून बनने चाहिए। छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश में ऐसा होना चाहिए।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस बयान पर कि ‘1984 के दंगों के समय मैं नहीं था, लेकिन कांग्रेस से जितनी भी गलतियां हुई हैं, उसकी मैं जिम्मेदारी लेता हूं’, परिणय कुके ने कहा, “1984 में बड़े पैमाने पर सिख भाइयों का कत्लेआम हुआ था। सिख समाज को अपना घर छोड़ने पर मजबूर किया गया था। उनके घर जलाए गए थे और निश्चित ही इसके पीछे कांग्रेस थी, यह हम उसी समय से कहते आ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस इसे नकारती रही और कहा कि हमने नहीं कराया। राहुल गांधी का माफी मांगना और कबूलनामा इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस 1984 से झूठ बोल रही थी। लोगों के दिलों में सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर गुस्सा है और राहुल गांधी माफी मांगकर यह गुस्सा कम करने की कोशिश कर रहे हैं।”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर मौलानाओं की तरफ से की जा रही बयानबाजी पर भाजपा नेता ने कहा, “आतंकवाद बड़े पैमाने पर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। जिस तरह से सभी आतंकवादी एक ही धर्म से आ रहे हैं, यह भी एक चौंकाने वाली बात है। वहीं, कुछ लोग स्टेटमेंट देकर हिंदू और मुस्लिम के बीच झगड़ा लगाने का काम कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे