पन्ना, देशबन्धु. जिला अस्पताल पन्ना के सामने बनी सरकारी दुकानों के बाहर दुकानदारों के द्वारा टीन सेड लगवा कर सड़क तक कब्जा कर लिया गया था, इन दुकानों में आने वाले ग्राहक अपने दो पहिया व चार पहिया वाहन सड़क में खड़े करते थे ऐसे में अन्य वाहनों को आवागमन में परेशानी होती थी एवं जाम की स्थिति बनती थी.
कई बार एक्सीडेंट में घायल या गंभीर बीमार व्यक्ति को लेकर आने या जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती थी, लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान दिए गए निर्णय के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश कुमार प्रजापति, नपा सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा के साथ नगरपालिका, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान जेसीबी मशीन से दुकानों के सामने सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया गया.
जिसे देखकर हडकंप मच गया, कुछ लोगों ने अपने हाथों से ही अतिक्रमण हटाना प्रारंभ कर दिया है. बताया गया है कि नगर पालिका द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे नगर में एलाउंसमेंट करवाया जा रहा है कि जो भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर फुटपाथ में या सड़क पर सामग्री रखेगा या अतिक्रमण करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन सूचना और चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण कारियों के द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.