जालंधर. जालंधर और अमृतसर सहित पंजाब गुरदासपुर, तरनतारन, बठिंडा, फिरोजपुर और अमृतसर के कई शहरों में आज सुबह अचानक धमाके की खबरें आई हैं, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. इन धमाकों में कई घरों के शीशे टूट गए हैं और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत ही स्थिति का जायजा लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने जरूरी कदम उठाते हुए सभी शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा बलों को सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
बठिंडा में एयर फोर्स स्टेशन को पाकिस्तान ने सुबह निशाना बनाने का प्रयास किया . इसी तरह फिरोजपुर में भी ड्रोन हमले सूचना है. प्रशासन की ओर से हमले को लेकर सायरन बजाया जा रहा है. जालंधर में गांव कंगनीवाल गांव में शनिवार तड़के एक बड़ा धमाका हुआ. गांव में मिसाइल के कुछ टुकड़े मिले हैं. इस धमाके से गांव में दो कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और एक व्यक्ति घायल हुआ है. घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कंगनीवाल गांव जालंधर-आदमपुर रोड पर जंडू सिंघा के पास है. यहां से आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन करीब 15 किलोमीटर दूर है.
भारत के 24 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद
जिले के गांव छिछरा में सुबह पौने पांच बजे बड़ा धमाका हुआ. गांव के खाली खेत में 40 फीट लंबा 15 फीट गहरा गड्डा बन गया. गांव के लोक इस धमाके की आवाज के बाद सहम गए और तीन से चार किलोमीटर एरिया में लोगों के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये. गांव छिछरा में रात को चार धमाको की आवाज सुनी गई. सरपंच सुखदेव सिंह के मुताबिक गांव के खेतों में बड़े बड़े गड्डे पड़े हुए हैं. गड्डे के आसपास बमनुमा चीज बिखरी मिली है. इस संबंधी पुलिस को सूचित किया गया है. पंजाब के कई जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का पंजाब पर क्या असर पड़ रहा है. जानने के लिए, निम्न अपडेट देखें.