जबलपुर, देशबन्धु. दमोह नाका से मदन महल का फ्लाई ओव्हर भले ही उपर की तरफ से बनकर तैयार है, लेकिन इसके नीचे की तरफ सड़क कई जगह बुरी अवस्था में है. दमोह नाका चौक पर सबसे ज्यादा स्थिति खराब है. जहां पर रोटरी बननी है वहां पर चारों ओर कहीं अस्थाई अतिक्रमण हैं तो कई जगह धूल के गुबार जो यहां से आने जाने वालो के लिये मुसीबत खड़े कर रहे हैं. इससे लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है.
उल्लेखनीय है कि इस फ्लाई ओव्हर का एक हिस्सा कृषि उपज मंडी की तरफ तो दूसरा सिरा गोहलपुर की ओर है. बीच में दमोह नाका चौक है. यहां पर अब तक नीचे की तरफ से संचालित होने वाले यातायात के लिये सड़क को नहीं बनाया गया है. जगह- जगह सड़क में गढ्डे देखने को मिल जाएंगे.
खुद सड़क बनाने वाली ठेका कंपनी के अस्थाई निर्माण यातायात में बाधक बन रहे हैं. इस चौक को शहर का सबसे ज्यादा व्यस्तम स्थान माना जाता है. यहां पर सुबह से देर शाम तक बड़ी संख्या में वाहनों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में कई जगह तो पैदल तक चलने की स्थिति नही है. दो पहिया वाहनो और अन्य वाहन तो यहां रेंगते हुये चलाने पड़ते हैं.
वाहनों की टूट-फूट बड़ी
इससे वाहनों में टूट फूट भी बढ़ी है. साथ ही वाहन चालकों को हड्डी की बीमारी के साथ ही गर्दन में दर्द की शिकायत आम बात हो गई है. इस मार्ग से रोजाना जनप्रतिनिधि और प्रशासन के आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है, इसके बाद भी सड़कों की दुर्दशा कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों को होने वाली असुविधा से निजात मिल सके.