जबलपुर. गढ़ा थानातंर्गत खेरमाई मंदिर के समीप एक असमाजिक तत्व ने एक युवक से पांच हजार रुपयों की मांग करते हुए उस पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे युवक के कंधे व पीठ में चोट आ गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि छुई खदान पीएचई ऑफिस के सामने रहने वाला 25 वर्षीय अंतरिम सिंगरहा पार्लर का काम करता है, उसी के मोहल्ले में रहने वाला राहुल कोरी उसे खेरमाई मंदिर के पास मिला, जिसने शराब पीने के लिये पांच हजार रुपयों की डिमांड शुरु कर दी।
अंतरिक्ष ने रुपये देने से मना किया तो राहुल कोरी ने गालीगलौज करते हुए तलवार से हमला कर दिया, जिसकी नोंक लगने से उसके कंधे पर चोट आ गई, इसके बाद आरोपी ने उल्टी तलवार से युवक पर हमला कर दिया।
उक्त हमले में पीड़ित की सोने की चौन भी गिर गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।