जबलपुर. ऑटो के इंतजार में सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को तेज रफतार मोटर साइकिल चालक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों व्यक्तियों को चोटे आई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
सिहोरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनसुार सचिन पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गडर पिपरिया थाना भेड़ाघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेती किसानी करता है आज वह अपने पिता श्री हरि ाश्ंकर पटैल के साथ विष्णु वराह मंदिर मझौली दर्शन करने जा रहा था दोपहर लगभग 2-30 बजे वह अपने पिता के साथ मझौली ब्रिज के पास खड़े होकर आटो का इंतजार कर रहा था वहीं पर उसके पिता जी के पास से सटकर एक अन्य लड़का खड़ा था.
जबलपुर तरफ से आ रही बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड के 7564 का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसके पिता जी एवं उक्त लड़के को टक्कर मार दिया जिससे दोनों गिर गये दोनों दोनेां को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आईं घायल लड़के ने अपना नाम प्रियंाशु अवस्थी निवासी रांझी बताया है।
उसने अपने पिता एवं घायल प्रियांशु अवस्थी को उपचार हेतु जबलपुर अस्पताल भिजवाया है। रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।